10,20,30 साल बाद ₹1 करोड़ की इतने लाख होगी वैल्यू, कैलकुलेशन समझ उठ जाएगा इन्वेस्टिंग से भरोसा! तुरंत करें ये काम…

Inflation calculator:  क्या 1 करोड़ रुपये फ्यूचर में काफी होंगे? अगर आपको लगता है कि 10,20 ,30 साल बाद 1 करोड़ रुपये से आप आरामदायक जीवन जी सकते हैं, तो ये कैलकुलेशन आपकी सोच बदल सकता है. जी हां जिस करह से महंगाई बढ़ रही है ये पैसों की वैल्यू कम कर रही है, और अगर सही इन्वेस्टमेंट प्लानिंग नहीं की गई, तो आपकी बचत उम्मीद से काफी कम रह जाएगी. तो जानेंगे 1 करोड़ की वैल्यू 10,20,30 साल बाद कितने रह जाएगी…


करोड़पति बनने का सपना
यह बात तो एक दम सच है कि हर कोई करोड़पति बनने का सपना देखता है. करोड़पति बनने के सपना को पूरा करने के लिए अक्सर लोग शेयर बाजार की भी कई स्कीम में निवेश करते हैं.आज के टाइम में हम सभी को 1 करोड़ की राशि बड़ी लगती है, यही कारण है कि इसी के आधार पर हम फ्यूचर इन्वेस्टमेंट प्लानिंग कर रहे हैं. लेकिन क्या बढ़ती महंगाई के दौर में 1 करोड़ रुपये की वैल्यू सेम ही रहने वाली है. 

10,20 ,30 साल बाद वैल्यू
आज के टाइम में फ्यूचर के लिए 1 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करने वालों ने कभी समझा है कि फ्यूचर में इसकी क्या ही वैल्यू रह जाएगी. जी हां क्या आपने कभी सोचा है कि 10, 20 या 30 साल बाद जब आप रिटायर होंगे, तब 1 करोड़ रुपये की वैल्यू क्या होगी? क्या ये 1 करोड़ का इन्वेस्टमेंट आपकी सारी जरूरतों को उस समय पूरा कर पाएगा. जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है इसमें  रिटायरमेंट के लिए सिर्फ राशि नहीं, बल्कि उसकी भविष्य की वैल्यू को भी ध्यान में रखना होगा. 

1 करोड़ क्या होगा पर्याप्त
आज के टाइम में भले ही 1 करोड़ रुपये को एक बड़ी रकम माना जाता है, लेकिन क्या 10, 20 या 30 साल बाद भी इसकी कीमत इतनी ही हाई होगी? सच्चाई ये है कि महंगाई धीरे-धीरे पैसों की वैल्यू को कम कर देती है.आज के टाइम में जो पैसे ज्यादा लग रहे हैं वो फ्यूचर में जरूरतों को पूरा करने के लिए ये काफी नहीं हैं.अगर रिटारमेंट के लिए 1 करोड़ का फंड जमा कर रहे हैं तो पहले इसकी फ्यूचर वैल्यू को जरूर समझ लें. 

1 करोड़ की 10 साल बाद की वैल्यू
जी हां धीरे धीरे महंगाई बढ़ने के साथ आपके मौजूदा रुपयों की कीमत कम होती जाती है. समझिए पहले जो चीज आपको 10 रुपये में मिल जाती थी उसके लिए अब आपको 50 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं.अगर 6% की सालाना महंगाई दर मानें तो 10 साल बाद आज का 1 करोड़ रुपये सिर्फ 55.84 लाख के बराबर रह जाएगी. 

20-30 साल बाद 1 करोड़ की वैल्यू
मान लीजिए, आज अगर आपको किसी चीज के लिए 1 करोड़ रुपए की जरूरत है, तो 20 साल बाद महंगाई के कारण यह रकम ₹2.73 करोड़ के बराबर होगी. यानी जो चीजें आज ₹1 करोड़ में खरीदी जा सकती हैं, उनके लिए 20 साल बाद ₹2.73 करोड़ खर्च करने होंगे.सिंपल शब्दों में समझें कि 1 करोड़ की वैल्यू 20 साल बाद यह घटकर 31.18 लाख रह जाएगी जबकि 30 साल बाद ये महज 17.41 लाख रुपये के बराबर रह जाएगा. 

फ्यूचर का सोचकर निवेश करें
अगर अभी इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं तो  ध्यान रखें कि फ्यूचर में उस फंड की क्या वैल्यू रह जाएगी और क्या आपकी सेविंग्स आपकी जरूरतों को फ्यूचर में पूरा कर पाएंगी.जी हां आज आपके बैंक खाते में 1 करोड़ रुपये होना बड़ी उपलब्धि मानी जाती है, लेकिन आने वाले 20-30 सालों में यह रकम उतनी बड़ी नहीं रह जाएगी.(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है,फ्यूचर निवेश कैलकुलेशन अपने हिसाब से करें) 

 

Exit mobile version